पानी के गड्ढे में डूब कर 3 बच्चों की मौत

रामगढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बरकाकाना OP क्षेत्र के उरलूंग में बुधवार की देर शाम पानी भरे एक छोटे से गड्ढे में डूब कर 3 बच्चों की मौत हो गई है। इसमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं। इसकी पहचान सुजल उरांव (6वर्ष), शैली लकड़ा (9 वर्ष) व कृति कुमारी (8वर्ष) के रूप में की गई है। मामले की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद रोते परिजन।

बताया जा रहा है कि उरलूंग गांव निवासी अश्विनी उरांव के दो बच्चे तथा स्व.कालीचरण की बेटी बुधवार की शाम लगभग तीन बजे घर से बाहर खेलने निकले थे। काफी देर बाद बच्चे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की। इस दौरान रेलवे लाइन के समीप एक छोटे पानी भरे गड्ढे के बाहर बच्चों की चप्पल और कपड़ा मिले। गड्‌ढ़े की तलाशी के दौरान तीनों बच्चों के शव बरामद हो गए। घटना के बाद उरलूंग गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कृति कुमारी का पैतृक निवास पिपरवार है। घटना की सूचना के बाद वहां भी गम का माहौल है।

ग्रामीणों का दावा, रेलवे की लापरवाही के कारण हादसा
घटना के बारे में उरलूंग के ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा रेलवे द्वारा मिट्टी निकालने के क्रम में बना था। इसे रेलवे ने बंद नहीं किया। बरसात का पानी में गड्ढे में भर गया । इससे गड्ढे की गहराई का अनुमान लगाना मुश्किल गया। बच्चों को इसकी जानकारी नहीं थी। वह खेल-खेल में नहाने के लिए गड्‌ढ़े में उतर गए। इस कारण यह हादसा हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि गड्ढे की गहराई लगभग पांच-छह फीट है। यह गड्ढे उरलूंग स्टेशन के पास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here