दिल्ली के 3 विधायकों को हुआ कोरोना, 24 घंटे में आए 3229 मामले

सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3229 नए मामले सामने आए. वहीं, दिल्ली के 3 विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले आज 180 लोगों की रैपिड जांच कराई गई, जिसमें से 3 विधायकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि जांच में संक्रमित पाए गए. वहीं विधानसभा के 3 कर्मचारियों में भी वायरस का संक्रमण पाया गया.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 3229 मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,21,533 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4770 हुआ. वहीं, पिछले 24 घण्टे में 3374 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,88,122 लोग ठीक हुए हैं. बताया गया कि बीते 24 घंटों में 44,884 टेस्ट (आरटीपीसीर- 9859, एंटीजन- 35,025) हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 10.14 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट- 84.91 प्रतिशत है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की दर 12.91 और कोरोना डेथ रेट- 2.15 फीसदी है. राजधानी में अभी कोरोना के कुल 28,641 एक्टिव केस हैं. इनमें होम आइसोलेशन में 16,568 मरीज हैं. दिल्ली में अब तक कुल 21,84,316 टेस्ट हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here