गोवा की दो सीटों पर सुबह 11 बजे तक हुआ 30.94 प्रतिशत मतदान

पणजी। गोवा की दो लोकसभा सीटों पर मंगलवार को सुबह 11 बजे तक औसतन 30.94 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तटीय राज्य गोवा में उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा दोनों संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 30.94 फीसदी मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा में यह 30.31 प्रतिशत और दक्षिण गोवा में 31.56 प्रतिशत था। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 1,725 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। 

मतदान के शुरुआती घंटों में उत्तरी गोवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद श्रीपद नाइक, भाजपा की दक्षिणी गोवा से उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो और कांग्रेस के उम्मीदवार क्रमशः उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा से रमाकांत खलप और विरियाटो फर्नांडीस ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी के उत्तरी गोवा के उम्मीदवार मनोज परब और दक्षिण गोवा के उम्मीदवार रूबर्ट परेरा ने भी मतदान के शुरुआती घंटों में मतदान किया। मतदान के शुरुआती घंटों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें नहीं थीं। 

एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिन के अंत में मतदाताओं के बड़ी संख्या में आने की उम्मीद है। राज्य में 1,725 मतदान केंद्र हैं जिसमें 863 उत्तरी गोवा सीट पर और 862 दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। गोवा की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए 11 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं। उत्तर और दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्रों में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here