दिल्ली में अपर आयुक्त समेत 300 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन और कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के केस में फिर से काफी तेजी आ गई है. कोरोना के मामलों में आई यह तेजी दिल्लीवासियों को खूब डरा रही है. इस बीच कोरोना ने दिल्ली पुलिस पर भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस के 300 कर्मी कोरोना के तीसरी लहर के चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में दिया है. दिल्ली पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी (PRO) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) चिन्मय विस्वाल भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं.

दिल्ली में कल सामने आए थे 22 हजार से ज्यादा मामले
रविवार को दिल्ली में 22 हज़ार 751 लोग वायरस (Corona Virus) की चपेट में आए, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हज़ार 730 तक जा पहुंची. वहीं दिल्ली में कोरोना का इलाज करवा रहे 17 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हज़ार 160 तक जा पहुंचा है. 16 जून के बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले 16 जून को 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. 

आज डीडीएमए करेगी बैठक
राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा और आगे किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई गई है. बैठक में कोरोना के तेज़ी बढ़ते मामलों पर चर्चा करके आगे के लिए कुछ और सख्ती/पाबंदी लगाने पर फैसला हो सकता है. डीडीएमए की पिछली बैठक मंगलवार को हुई थी जिसमें दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी. बैठक दोपहर 12 बजे वर्चुअली होगी. डीडीएमए के इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नई पाबंदियां लगाई जा सकती है. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 23.53 प्रतिशत हो गई है. जिसे देखते हुए डीडीएमए बड़े फैसले ले सकती है. ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के तहत DDMA द्वारा प्रतिबंध आज और कड़े किए जा सकते हैं. ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस के तहत चार स्तर होते हैं, जिन्हें येलो, अंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट कहते हैं. फिलहाल दिल्ली में येलो अलर्ट लागू है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here