दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3419 नए केस, 77 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 3419  नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,89,544 हो गई है। वहीं एक दिन में 77 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 4916 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। 

राजधानी में कुल एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 9574 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 5,53,292 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 26,678 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 81473 नमूनों की जांच की गई है।

होम आइसोलेशन में 18843 कोरोना मरीज
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 18,843 है। जिसमें से 6,458 बेड्स भरे हुए हैं और 12385  बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 7942 बेड्स हैं जिनमें से 429 भरे हैं और 6874 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 562 बेड्स हैं जिनमें से141 भरें हैं और 421 खाली हैं। इसके अलावा 18443 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

दिल्ली में अब तक 6667176 हुई जांच 
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 35,352 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 46,121 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 6667176 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 34,2,142 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 5759 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 334 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1421 कॉल आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here