रामपुर में सपा प्रत्याशी की पुलिस से तीखी बहस, इस वजह से भड़के नदवी

टांडा में बीमार और विकलांग लोगों को लेकर आ रहे ई-रिक्शे को सीज करने पर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने पुलिस पर मतदाता को प्रताड़ित करने और मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए आब्जर्वर से शिकायत की है।

जुमे की नमाज के बाद कतार में लगे मतदाता

पीलीभीत के बहेड़ी में जुमे की नमाज के बाद एमजीएम इंटर कॉलेज बूथ पर मतदाताओं की कतार लग गई। तेज धूप होने के बावजूद मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े रहे।

ग्रामीणों ने किया मतदान से इनकार तो टूट गई दीवार 

पीलीभीत की ऑफिसर कॉलोनी में दीवार उठाकर बंद किए गए गांव बक्सरपुर जाने वाला रास्ता आखिरकार खुल गया। ग्रामीणों ने रास्ता बंद होने को लेकर मतदान न करने की बात कही थी। प्रशासन के समझाने पर भी जब मतदाता नहीं माने तो, प्रशासन ने दीवार गिरवा कर ग्रामीणों को मना लिया।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान मतदाताओं को रोकने का मामला गरमा गया है। मुस्लिम बहुल सीटों कैराना और रामपुर लोकसभा सीटों पर गड़बड़ी की शिकायत की जा रही है। समाजवादी पार्टी की ओर से मुस्लिम मतदाताओं को रोके जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, चुनाव प्रक्रिया को पूरी करा रहे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है क्षेत्र में इस प्रकार का कोई मामला हमारे सामने नहीं आया है।

लगातार सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वोटरों को निर्भीक माहौल में वोटिंग केंद्रों तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। चुनाव क्षेत्रों में अगर वोटर घर से निकल रहा है तो उसे बिना किसी भय के मतदान केंद्र तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। वोटर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। वोटिंग के दौरान वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर शिकायत की बात भी सामने आ रही है। पोलिंग एजेंट के स्तर पर आपत्ति जताए जाने के बाद महिला सुरक्षाकर्मियों की ओर से बुर्का वाली महिलाओं की जांच कराए जाने को लेकर मतदान करने से रोकने के आरोप लगाए जाने की भी बात कही जा रही है। मतदान में गड़बड़ी को रोकने के लिए पोलिंग केंद्रों पर बड़ी संख्या वालों की तैनाती की गई है।

कैराना में वोटिंग से रोकने का आरोप

कैराना लोकसभा सीट पर मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया जा रहा है। यहां पर सपा प्रत्याशी इकरा हसन और भाजपा के प्रदीप चौधरी के बीच चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। सपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि कैराना लोकसभा के गंगोह में बूथ संख्या 7 पर प्रशासन की ओर से लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है। इसके अलावा शामली में बूथ संख्या 447 पर मुस्लिम मतदताओं के साथ पुलिस की अभद्रता का भी आरोप सपा की ओर से लगाया गया। पुलिस पर उन्हें मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया गया। बूथ संख्या 240 पर कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की भी शिकायत की गई।

रामपुर को लेकर भी बड़ा आरोप

रामपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं। आजम खान के गढ़ में इस बार अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में आजम समर्थकों का आक्रोश बढ़ा हुआ है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा सीट के कई बूथों पर वोटिंग से रोकने का आरोप लगा है। सपा का आरोप है कि मुस्लिम समाज के वोटरों को मताधिकार का प्रयोग करने से रोका गया है। रामपुर लोकसभा के चमरौआ में बूथ संख्या 82 पर पुलिस के सपा के एजेंट को जबरन थाने में बंद किए जाने का आरोप लगाया गया। वहां, वोटरों को वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया गया है। सपा ने चमरौआ में बूथ संख्या 182, 183, 185 पर पुलिस के जबरन मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है।

मुजफ्फरनगर में भी आरोप

सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के गांव कुटबी में भाजपा एजेंटों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए वहां पैरा मिलिट्री फोर्स भेजे जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखकर भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के गांव कुटबी तथा दूसरे गांव कुटबा में भाजपा एजेंटों के बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। इसके अलावा बिजनौर लोकसभा के बिजनौर में बूथ संख्या 92 पर मतदाताओं से अभद्रता का आरोप लगा है। सपा की ओर से प्रशासन पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया गया है। मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 847 पर भी वोटरों को वोटिंग से रोकने का आरोप प्रशासन पर लगाया गया है। इन मामलों में सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here