भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 4,041 केस मिले

भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। अब यह आंकड़ा 21,177 पर पहुंच गया है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि केरल में पिछले 24 घंटों में 1,370 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 6,990 पर पहुंच गई है। 

आज यानी 03 जून 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,041 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 02 जून को 3,712 नए मामले सामने आए थे, जबकि 01 जून को 2,745 नए मामले सामने आए थे। 

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है। 

पिछले 24 घंटे में 4 की जान गई है जबकि 2,363 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 6 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.95 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 85.1 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,25,379 जांच की गई।

इस समय केरल में सबसे ज्यादा 6,990 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 4,559, कर्नाटक में 2,204, दिल्ली  में 1,490, हरियाणा में 888 और उत्तरप्रदेश में 860 मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here