देश में 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार नए मामले, एक्टिव केस 5 लाख के नीचे

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,111 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गई है. साथ ही पिछले 24 घंटों में 738 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 4,01,050 हो गया है. इसके अलावा 57,477 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,05,779 हो गई है.

वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,95,533 है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 43,99,298 वैक्सीन लगाई गईं है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 34,46,11,291 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम दर्ज हुए हैं. कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62 फीसदी हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.06 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है.

शुक्रवार को कोरोनावायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए

उधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि शुक्रवार को भारत में कोरोनावायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए. साथ ही कहा कि शुक्रवार तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

एक दिन पहले आए थे कोरोना के 46,617 नए मामले

इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गई थी. साथ ही 853 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 थी. इसके अलावा 59,384 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,95,48,302 हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here