देश में कोरोना संक्रमण के 45,352 नए केस, 366 मरीजों ने गंवाई जान

भारत में पिछले 24 घंटों में 45,352 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 34,791 लोगों ने बीते दिन कोरोना को मात दी. अब तक कुल रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 3,20,63,616 और 366 लोगों की मौत के बाद कुल आंकड़ा 4,39,895 हो गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत हो गया है. वहीं, केरला में बीते दिन 32,097 मामले दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल सक्रिय मामले 3,99,778 हैं. अब तक कुल 3,20,63,616 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, अब तक 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.22 प्रतिशत हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.72 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

केरल में बढ़ रहा कोरोना का खतर

केरल की बात करें तो यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ नजर आ रहे हैं. बीते दिन राज्य में कोरोना के 32,803 नए मामले और 173 मौतें दर्ज कीं गई थी और आज 32,097 केस सामने आए हैं और 188 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई. भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है. केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

WHO रख रहा Mu Variant पर नजर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि वायरस के अलग-अलग वेरिएंट (Covid Variant) सामने आने के कारण कोरोना और ज्यादा खतरनाक होजा जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब एक और नए कोविड वेरिएंट पर नजर रखना शुरू कर दिया है. म्यू (Mu Variant) नाम के B.1.621 वेरिएंट का पहली बार इस साल जनवरी में पता चला था. इस वेरिएंट से जुड़े हुए चार हजार मामले दुनिया के 40 से अधिक देशों में सामने आ चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here