कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, वाराणसी से अजय राय

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है. लिस्ट में कुल 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बनारस से अजय राय को टिकट दिया गया है. राय प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दिया गया है. कांग्रेस पार्टी ने उधमपुर से चौधरी लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, नागपुर से विकास ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, नागौर की सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी है. उधर, पार्टी ने तमिलनाडु की शिवगंगा से कार्ति पी चिदंबरम, यूपी के अमरोहा से दानिश अली, सहारनपुर से इमरान मसूद, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य को कांग्रेस ने टिकट दिया है. वहीं,देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया जो पीएल पुनिया के बेटे हैं उनको कांग्रेस ने टिकट दिया.

बता दें कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए इससे पहले तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें 139 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 57 उम्मीदवार घोषित किए थे. वहीं, अब चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वही, चौथी लिस्ट में अजय राय बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here