देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,092 नए केस, 509 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर तो पड़ गई है, लेकिन अभी भी रोजाना के आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में फिर से नए केस में उछाल देख गया। खास बात तो ये है कि 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए मामलों में 70 प्रतिशत मामले तो सिर्फ केरल से सामने आए हैं। हालांकि बड़ी संख्या में मरीजों की रिकवरी भी हुई है, जिस वजह से एक्टिव केस की संख्या करीब-करीब स्थिर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 47092 नए मरीज पाए गए, जबकि 35,181 रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 509 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,28,57,937 हो गई है। जिसमें 3,20,28,825 ठीक हुए और 4,39,529 ने इस वायरस की वजह से जान गंवाई है। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 3,89,583 ही है।

मंत्रालय ने आगे बताया कि 32803 केस केरल से आए हैं। इसके साथ ही 173 लोगों की मौत वहां पर हुई। ऐसे में देखा जाए तो देश के कुल मामले में से 70 प्रतिशत के करीब तो सिर्फ केरल से ही सामने आ रहे हैं। हालांकि वहां की सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदिया लगाई हैं। वहीं दूसरी ओर देश में युद्धस्तर पर टीककरण अभियान जारी है, जहां पिछले 24 घंटे में 81,09,244 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई। जिसके बाद टीकाकरण का आंकड़ा 66,30,37,334 हो गया है।

बढ़ते आंकड़े तीसरी लहर के संकेत?
केरल के आंकड़े जिस हिसाब से बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। मामले में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि अभी तक तीसरी लहर के सीधे संकेत तो नहीं हैं, लेकिन जिस हिसाब से मामले बढ़ रहे ये चिंता का विषय है। अगर इस पर लगाम नहीं लगी, तो आने वाले दिनों में हालात ज्यादा बिगड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here