‘5 साल पहले होते थे आंदोलन, चलती थीं गोलियां और अब केवल विकास’, धेमाजी में बोले अमित शाह

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक पार्टियों का प्रचार पूरे जोर पर है. असम में इस साल विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार शुरू हो चुका है. देश के गृहमंत्री अमित शाह आज असम में तीन रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस के शासन के समय की हालत की याद दिलाई और सवाल किया कि क्या राहुल गांधी या बदरुद्दीन के नेतृत्व में बनी सरकार असम का विकास कर सकती है.

धेमाजी में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “5 साल पहले असम में कांग्रेस का शासन था. तब आंदोलन चल रहे थे, गोलियां चल रही थीं, लोग मर रहे थे, दिनों-दिनों तक कर्फ्यू लगता था. आतंकवादी खुले आम उत्पात मचा रहे थे, विकास का कहीं पर भी नामो-निशान नहीं था. वहीं, जब आपने 5 साल BJP को दिए और आज असम विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति है- लड़ाई कराओ, तोड़ो और राज करो, जबकि BJP ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करती है.

उन्होंने जनता से सवाल किया, “5 साल में क्या एक भी आंदोलन हुआ है? कोई गोली से मरता है क्या? आतंकवाद होता है क्या? इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस आती है तो अशांति आती है, जबकि BJP आती है तो विकास आता है.” उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को बैठाया है, अगर इनके हाथ में सत्ता आ गई तो बे-रोकटोक घुसपैठ होगी.’ शाह ने कहा, “मैं राहुल गांधी से सार्वजनिक रूप से पूछता हूं कि आप असम की अस्मिता की बात करते हैं, दूसरी ओर आधुनिक काला पहाड़ बदरुद्दीन अजमल को लेकर चलते हैं तो कैसे असम की अस्मिता की रक्षा करोगे?”

“असम में आते हैं कोरोना के सबसे कम मामले”

इसी के साथ उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “BJP सरकार में ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 नए सेतु बनवाए गए, तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46,000 करोड़ रुपये दिए गए, गुवाहाटी में नया हवाई अड्डा बन रहा है, जोरहाट में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन बन रहा है. इसके आलावा, असम की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के समय जिस तरह से राज्य को बचाया है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को लाख-लाख बधाई देता हूं. सबका मानना था कि असम में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी नहीं हैं, यहां का क्या होगा. लेकिन यहां आज सबसे कम मामले आते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here