देश में 24 घंटों के अंदर कोविड-19 के 5,357 नए केस

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर खौफ का कारण बनता जा रहा है. देश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे है, जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है. आज यानी रविवार को भी भारत में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए हैं. कोरोना से बिगड़ते हालातों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दो दिन पहले सभी राज्यों के साथ बैठक कर उनको अलर्ट मोड़ पर रहने को बोल दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को दो टूक कह दिया है कि कोरोना संक्रमण की वजह देश में हालात ठीक नहीं है, इसलिए किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 5,357 नए केस दर्ज किए. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक भारत ने शनिवार को COVID-19 संक्रमण के 6,155 नए मामले रिकॉर्ड किए थे. जबकि इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई थी.  भारत का COVID-19 संक्रमण का आंकड़ा 4.47 करोड़ (4,47,51,259) हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here