एक ही पैटर्न से 6 मर्डर, सातवां फेल हो गया.. बीजेपी पर केजरीवाल का वार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इशारों ही इशारों में भाजपा पर हमला बोला है। ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा है कि एक सीरियल किलर है, उसने एक ही पैटर्न से छह मर्डर किए लेकिन एक और मर्डर करना रह गया। बता दें कि दिल्ली में भाजपा पर आप सरकार को गिराने का दावा करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा ने दिल्ली की सरकार को अस्थिर करने के लिए धन-बल का प्रयोग किया था।

गुरुवार को इशारों ही इशारों में भाजपा पर हमला बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “एक सीरीयल किलर है।उसने छः मर्डर किए।एक ही पैटर्न से। एक और मर्डर कोशिश की।उसी पैटर्न से।इस बार वो फेल हो गया।पीड़ित कह रहा है उसी ने हमला किया, मैंने देखा। पर सारा मीडिया पीड़ित से सबूत माँग रहा है। अरे,चश्मदीद गवाह है,सेम पैटर्न है। सबूत तो पुलिस इकट्ठा करेगी। उसे गिरफ़्तार तो करो”

दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से किया जा रहा ऑपरेशन लोटस का दावा 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड से शुरु हुआ था। शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने छापेमारी की। फिर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों में सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिर बुधवार को अचानक केजरीवाल ने सभी आप विधायकों को आज बैठक के लिए बुलाया। केजरीवाल और आम विधायकों ने दावा किया कि एक-एक विधायक को भाजपा की तरफ से 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने दिल्ली सरकार को गिराने के लिए 800 करोड़ रुपए की व्यवस्था की थी लेकिन, वे कामयाब नहीं हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here