अमेरिकी मुस्लिम वोटरों का जो बाइडन को समर्थन, 69 फीसदी ने दिया साथ- सर्वे

अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा? इस सवाल के जवाब का इंतजार हर कोई कर रहा है, ना सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया की नजरें भी इस ओर हैं. लेकिन अभी तक जो संकेत मिल रहे हैं उससे साफ हो गया है कि अमेरिका में चुनावी नतीजे इतने आसानी से घोषित होने नहीं जा रहे हैं. जिसकी उम्मीद पहले से ही थी. शुरुआती रुझानों में जो बाइडेन आगे चल रहे हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने कह दिया है कि वो चुनाव जीत चुके हैं. 

ऐसे में अब ये लड़ाई अदालत और सीनेट के हवाले होती दिख रही है. क्योंकि अगर किसी भी उम्मीदवार ने मौजूदा नतीजों को नहीं माना, तो अमेरिकी इतिहास में ऐसी परिस्थिति खड़ी हो सकती है जो अभी तक सामने नहीं आई है. 

इस बीच अमेरिका में किए गए एक सर्वे के मुताबिक, करीब 69 फीसदी अमेरिकी मुस्लिम वोटरों ने चुनाव में डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन को वोट दिया है. जबकि करीब 17 फीसदी अमेरिकी-मुस्लिम वोटरों का वोट डोनाल्ड ट्रंप के लिए गया है.  The Council on American-Islamic Relations (CAIR) की तरफ से जारी चुनावी सर्वे के मुताबिक 69 फीसदी मतदाताओं ने जो बाइडन को समर्थन दिया है. जबकि 17 फीसदी अमेरिकी मुस्लिमों ने राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन किया है. 

अमेरिका में मुस्लिम नागरिक स्वतंत्रता और वकालत संगठन द्वारा 844 रजिस्टर्ड मुस्लिम वोर्टर्स के बीच यह सर्वे किया गया. जिसमें पाया गया कि 84 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें से 69 फीसदी ने जो बाइडन के और 17 फीसदी ने ट्रंप के पक्ष में मतदान किया. CAIR ने कहा कि 10 लाख से अधिक अमेरिकी मुस्लिम मतदाताओं ने मतदान किया है जो रिकॉर्ड है. 

साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से तुलना करें तो इस बार डोनाल्ड ट्रंप को मुस्लिमों का 4 फीसदी ज्यादा समर्थन मिला है. 2016 में डोनाल्ड ट्रम्प को 13 फीसदी मुस्लिम वोट मिले थे जबकि 2020 में ट्रंप को 4 फीसदी ज्यादा समर्थन प्राप्त हुआ है. प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक 2017 में अमेरिकी मुस्लिमों की आबादी 3.45 मिलियन थी और कुल अमेरिकी आबादी का लगभग 1.1 फीसदी थे.

अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है, कई राज्यों के रुझान और नतीजे भी आ गए हैं. डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर चल रही है. फिलहाल, जो बाइडन के खाते  में 224 इलेक्टोरल वोट्स हैं और ट्रंप के खाते मे 213. जीत के लिए 270 मतों की जरूरत होती है. अलास्का, एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, माइने, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलीना, पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन  इन नौ राज्यों में अभी भी नतीजों की घोषणा नहीं हुई है. काउंटिंग के बीच ही दोनों उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा कर दिया है, साथ ही ट्रंप ने कुछ राज्यों में धोखाधड़ी होने का आरोप लगाया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here