दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले, 29 की मौत

दिल्ली में कोरोना की जांच बढ़ने से संक्रमित रोगी भी बढ़ गए हैं। जबकि संक्रमण दर में मामूली गिरावट आई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 7498 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 11164 मरीजों को छुट्टी दी गई लेकिन 29 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। मंगलवार को भी संक्रमण से 31 मरीजों की मौत हुई थी।

विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 70804 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें 10.59 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को 57132 नमूनों की जांच में 10.54 फीसदी संक्रमित मिले थे। फिलहाल राजधानी में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 18 लाख पार हुई है। दो मार्च 2020 को राजधानी में पहला संक्रमित रोगी मिला था। तब से लेकर अब तक 18,10,997 लोग संक्रमित हुए जिनमें 17,46,972 ठीक भी हुए लेकिन 25710 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

दिल्ली में अभी भी 38315 संक्रमित रोगी उपचाराधीन हैं। इनमें से 28733 रोगी अपने अपने घरों में आइसोलेट हैं। वहीं 173 मरीजों का उपचार कोविड निगरानी केंद्र और 24 रोगी कोविड स्वास्थ्य केंद्र में हैं। इनके अलावा अस्पतालों में 1887 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनमें से 155 रोगी वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 725 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है। इनके अलावा 755 मरीजों का उपचार आईसीयू में चल रहा है। 

बीते एक सप्ताह की तुलना में संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है लेकिन कंटेनमेंट जोन पर इसका असर काफी कम पड़ रहा है। स्थिति यह है कि राजधानी में अभी भी 43662 इलाके पूरी तरह से सील हैं। यहां आपात स्थिति छोड़ अन्य किसी भी तरह की गतिविधि छूट नहीं है। 

विभाग ने कोविड टीकाकरण को लेकर बताया कि राजधानी में अब तक 1.21 करोड़ व्यस्क आबादी दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुकी है। वहीं 234075 लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है। इनके अलावा 774154 लाख किशोर अब तक पहली खुराक ले चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here