77वां स्वतंत्रता दिवस आज: लालकिले से पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वां संबोधन होगा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रहा यह संबोधन कई मायनों में बहुत खास हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से लेकर कई प्रमुख योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. 

पूरा राष्ट्र मंगलवार को पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पीएम मोदी 2014 के बाद से इस प्लेटफॉर्म का बखूबी इस्तेमाल करते रहे हैं. उन्होंने मौजूदा योजनाओं की उपलब्धियां गिनाने से लेकर आगामी योजनाओं का खाका तैयार करने तक इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है. 

पीएम मोदी के संबोधन से क्या हैं उम्मीदें?

प्रधानमंत्री मोदी के पहले के संबोधनों में भारत के लगातार बढ़ रहे वैश्विक प्रभुत्व की झलक देखने को मिलती रही है. 2014 में पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘जन धन योजना’ जैसे कार्यक्रम पेश करने से लेकर 2022 में ‘पंच प्राण’ लक्ष्य की घोषणा तक का आह्वान किया गया था. 

इस दौरान पीएम मोदी ने जमीनी मुद्दों से निपटने से लेकर गति शक्ति पहल के जरिए 100 लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को पेश किया. लेकिन इस बार लोगों को पीएम मोदी की ओर से कुछ बड़ा ऐलान किए जाने की उम्मीद है.

ऐसी पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री साल 2014 के बाद से विभिन्न सेक्टर्स में हुए विकास की रूपरेखा सामने रख सकते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार के संबोधन में राजनीतिक संदेश खोजने की कोशिश की जाएगी. दरअसल पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधनों में विपक्षी दलों पर किसी भी तरह के प्रत्यक्ष राजनीतिक हमले से बचते हैं. लेकिन वे आमतौर पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर विपक्ष को घेरते नजर आते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषणों में आमतौर पर भारत के बढ़ते वैश्विक कद, न्यू एनर्जी, देश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षा और विदेश नीति पर भी प्रकाश डाला है.

वर्ष 2014 में लाल किले की प्राचीर से अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ भारत’ और ‘जन धन खातों’ जैसे कई नए कार्यक्रमों की घोषणा की थी. इसके बाद भी उन्होंने इस दिन कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध और सामाजिक संघर्ष जैसी सामाजिक बुराइयों सहित कई मुद्दों पर नागरिकों के साथ जुड़ने की कोशिश की है.

पीएम मोदी का हर घर तिरंगा अभियान

पीएम मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगी डीपी को तिरंगे से बदल दें.

पीएम मोदी ने कहा था कि हर भारतीय का तिरंगे के साथ भावनात्मक रिश्ता है. यह हमें मेहनत करने और राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लें.

लाल किले के सामने ज्ञान पथ फूलों से सजा

स्वतंत्रता दिवस के समारोह के लिए लाल किले के सामने ज्ञान पथ को फूलों और जी-20 साइनेज से सजाया जाएगा. हालांकि किले की प्राचीर पर कोई बड़ी सजावट नहीं होगी, जहां से प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं. सरकार ने यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है. 

लाल किले के आसपास 10,000 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात

देश मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लाल किले के आसपास 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही 1000 कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं.

15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. क्योंकि दो साल बाद ऐसा अवसर होगा, जब कोविड-19 की पाबंदियां नहीं होंगी. पुलिस ने कहा कि हरियाणा के नूंह और आसपास के इलाकों में हाल की हिंसा को ध्यान में रखते हुए कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जा रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस साल, 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. पुलिस ने कहा कि लाल किले के अंदर और आसपास चेहरे की पहचान वाले लगभग 1,000 कैमरे लगाए गए हैं, ताकि अचूक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वीवीआईपी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

परंपरा के अनुसार लाल किले पर एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं. एयर डिफेंस तोप लगाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं.  प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्निपर्स, विशिष्ट स्वाट कमांडो और शार्पशूटर तैनात किए जाएंगे.

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को वाहनों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. लाल किले के आसपास के रास्ते सुबह चार बजे से 10 बजे तक के लिए बंद किए गए हैं. सिर्फ ऑथराइज्ड वाहनों को ही इन रास्तों पर मंजूरी दी जाएगी.

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में एसपी मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, चांदनी चौक रोड, सुभाष मार्ग, राजघाट से लेकर आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईपी फ्लाईओवर तक मंगलवार को सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here