दिल्ली में 8 रु. प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने वैट घटाया

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने को लेकर केंद्र सरकार की पहल के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी पेट्रोल की कीमत घटाने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल से 8 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल पर VAT घटाने का फैसला किया है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से पेट्रोलियम उतपादों पर से वैट हटाने की अपील राज्य सरकारों से की थी ताकि जनता पर से महंगाई की बोझ कर किया जा सके। केंद्र की अपील पर अमल करते हुए कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल- डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की थी। 

इसके बाद दिल्ली और उसके आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों (एनसीआर)  के पेट्रोल-डीजल के रेट में काफी अंतर आ गया है। उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वार वैट घटाए जाने के बाद दिल्ली से तकरीबन 8 रुपये सस्ता पेट्रोल एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा जैसी जगहों पर मिल रहे है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली- एनसीआर में पेट्रोल की कीमत एक समान हो गई।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here