देश के 80 फीसदी कोरोना मामले 90 जिलों से, दूसरी लहर अब भी जारी: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की धीमी पड़ती दूसरी लहर के बीच लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर चिंता जाहिर की है. हिल स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ का जिक्र करते हुए मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर अब तक कोरोना प्रतिबंधों में दी गई ढील को खत्म किया जा सकता है. ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने अलग-अलग राज्यों की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते साफ दिख रहे हैं.

भार्गव ने कहा कि यह तस्वीरें डराती हैं. लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना चाहिए. बलराम भार्गव ने कहा कि भविष्य की चुनौती तीसरी लहर नहीं है, बल्कि हम इस पर कैसे काम करते हैं, ये हमारे लिए बड़ी चुनौती है. लहर के पहलुओं पर बात करने से ज्यादा जरूरी है कि हमें कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल और कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना चाहिए.

कोवैक्सिन बूस्टर डोज पर वैज्ञानिक कर रहे विचार

कोवैक्सिन बूस्टर डोज की अवेलेबिलिटी पर आईसीएमआर डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर वैज्ञानिक फिलहाल विचार कर रहे हैं. इसकी प्रभावकारिता अभी तक मालूम नहीं है. मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भार्गव ने कहा कि WHO के मानकों से 10 गुना ज्यादा कोरोना टेस्टिंग देश भर में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश के 73 जिलों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

कोरोना के नए मामलों में 30 प्रतिशत की कमी

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के एक्टिव केस अब 5 लाख से भी कम रह गए हैं. कोरोना के नए मामलों में 30 प्रतिशत की कमी आई है. देश में पिछले 9 दिनों से लगातार 50,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के 80 प्रतिशत नए मामले 90 जिलों से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम, कर्नाटक में कोरोना के ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं.

कुछ इलाकों में अब भी कोरोना की दूसरी वेव

लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी भी कुछ​ जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. मुख्यत: अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, केरल, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि कुछ जिलों में संक्रमण के अधिक मामले हैं. हमें ये मानकर चलना पड़ेगा कि कुछ इलाकों में अभी भी कोरोना की दूसरी वेव है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here