24 घंटों में पुडुचेरी में 815 नए मामले, डेथ रेट 1.48 फीसदी दर्ज

देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले आने से महामारी के कुल मामले 2,84,41,986 पर पहुंच गए जबकि संक्रमण दर गिरकर 6.21 प्रतिशत रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से 2,887 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,37,989 पर पहुंच गई, जबकि कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन 20 लाख से नीचे है. मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के लिए 21,59,873 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक देश में 35,37,82,648 नमूनों की जांच की जा चुकी है. संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 10वें दिन 10 प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 7.66 प्रतिशत रह गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here