रामबन और जम्मू में 975 किलो भुक्की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के रामसू में पुलिस ने ट्रक से पौने तीन क्विंटल (275 किग्रा) भुक्की बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस ट्रक में सेब लदे थे और इन्हीं सेब की पेटियों के नीचे चालाकी से भुक्की के बैग छिपाए गए थे।

उधर जम्मू में वेयर हाउस में खड़े ट्रक से भी 700 किलो भुक्की बरामद की गई है। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है। रामबन पुलिस ने बताया कि रामसू में हाईवे पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने श्रीनगर से पंजाब जा रहे ट्रक नंबर (जेके05जी-9376) को रोका।

उसकी तलाशी लेने पर भुक्की से भरे 12 बैग बरामद किए गए। जब उन्हें तौला गया तो वजन 275 किलो पाया गया। वैसे इस ट्रक में सेब भरे हुए थे। लेकिन, सेब की पेटियों के नीचे चालाकी से भुक्की भरे बैगों को छिपाया गया था।

पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में ट्रक चालक तनवीर अहमद भट और ट्रक के सफाई कर्मी साहिल नजीर चोपन दोनों निवासी सीलू, सोपोर, बारामुला कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीपीओ बनिहाल निसार अहमद ख्वाजा ने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ रामसू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

जम्मू वेयर हाउस में खड़े ट्रक से 700 किलो भुक्की बरामद

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पुराने आरटीओ कार्यालय वेयर हाउस में खड़े ट्रक से भुक्की बरामद की है। आरोपी पुलवामा का रहने वाला है। सहयोगी चालक एजाज अहमद निवासी काजीगुंड को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुख्ता सूचना के आधार पर एएनटीएफ ने ट्रंक नंबर जेके13 ई 6122 की तलाशी ली। इसमें से 700 किलो भुक्की बरामद की गई। इस भुक्की को ट्रक के चालक आरिफ अहमद ने छुपाकर रखा हुआ था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here