हिमाचल: 10 एचएएस अफसरों के तबादले, दो एचएएस अफसरों के तबादला रद्द

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 10 एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। 12 मई को जारी दो एचएएस अफसरों के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। एचएएस अफसरों में राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी मंडी नियुक्त किया गया है। धनवीर ठाकुर कसौली के एसडीएम लगाए गए हैं। डॉ. चिरंजी लाल को भू अधिग्रहण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट जिला कुल्लू, डॉ. संजीव कुमार धीमान को अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर, बाबूराम शर्मा को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

चेतना खडवाल को एसी टू डीसी नाहन, विशाल शर्मा को संयुक्त निदेशक मत्स्य विभाग मुख्यालय बिलासपुर के पद पर तैनाती दी गई है। इन्हें भू अधिग्रहण अधिकारी भानुपल्ली-बिलासपुर बेरी रेलवे लाइन का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। अंकुश शर्मा को आरटीओ हमीरपुर, संकल्प गौतम को एसडीएम देहरा और असीम सूद को एसडीएम भरमौर लगाया गया है। इनके अलावा एचएएस डॉ. अवनिंद्र कुमार और बच्चन सिंह के 12 मई को जारी हुए तबादला आदेश रद्द कर दिए गए हैं। डॉ. अवनिंद्र कुमार एसडीएम भटियात और बच्चन सिंह संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज के पद पर बने रहेंगे।

दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार
सचिव पशुपालन और सहकारिता का जिम्मा संभाल रहे आईएएस अजय शर्मा को पावर कारपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। निदेशक भू राजस्व रिकॉर्ड हंसराज चौहान को प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here