हरियाणा: रोडवेज बस और स्विफ्ट कार की भिड़ंत, चालक घायल

भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा के हांसी मार्ग पर मंगलवार को हरियाणा रोडवेज की बस और स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गई। इसमें कार चालक मैनपाल घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने हांसी के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से गंभीर हालत में उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हरियाणा रोडवेज की बस हांसी से कस्बा बवानीखेड़ा की तरफ आ रही थी। कस्बे के राधा स्वामी सत्संग भवन के पास सामने से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार से बस की भिड़ंत हो गई। आपसी टक्कर में कार गड्ढों में जा गिरी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार चालक मैनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में राहगीरों की मदद से एंबुलेंस में मैनपाल को हांसी के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे हिसार के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here