पंचायत चुनाव 2020-21: हिमाचल में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों का ऐलान

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. गुरुवार को प्रदेश चुनाव आयोग ने नगर परिषद और नगर चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.  ग्राम पंचायत चुनाव के लिए अभी चुनाव की तिथियां घोषित नहीं की गई हैं. फिलहाल, नगर परिषद और नगर चुनावों के लिए प्रत्याशी 24, 26 और 28 दिसंबर को नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

50 शहरी निकायों के चुनाव 

हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने गुरुवार को 50 शहरी निकायों के चुनाव के लिए अधिसूचना की है. इनमें नई सृजित अंब, चिढ़गांव, कंडाघाट, नेरवा, निरमंड और आनी नगर पंचायत के चुनाव शामिल नहीं है

29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 31 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. ये चुनाव ईवीएम मशीनों के जरिये होंगे.

दस जनवरी को होगी वोटिंग

24 दिसंबर तक पोलिंग बूथों की सूची जारी की जाएगी. 10 जवनरी, 2021 को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 जनवरी, 2021 तक पूरी कर ली जाएगी. इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने अधिसूचना जारी की है. चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है.

3615 पंचायतों पर जंग

हिमाचल में 3615 पंचायतों के 21384 वार्डों के लिए चुनाव होगा. 412 नई पंचायतों का गठन हुआ है. कुल 23 पंचायतें नए नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों में शामिल की गईं हैं. पंचायतों में 3615 प्रधान और उप प्रधान चुने जाएंगे. कांगड़ा में सबसे अधिक 4785 वार्ड हैं. इसके अलावा, मंडी में 3271, शिमला में 2304, चंबा में 1771, ऊना में 1555, सोलन में 1524, सिरमौर में 1601, हमीरपुर में 1430, कुल्लू में 1387, बिलासपुर में 1140, किन्नौर में 389 और लाहौल-स्पीति में 227 वार्ड हैं. पंचायत समिति के कुल 1792 वार्डों में चुनाव होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here