ममता को इंदिरा गांधी की तरह गोली मारो, वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट पर बवाल

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की पीड़िता की फोटो शेयर करने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि तलतला थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है। दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि इंस्टाग्राम यूजरनेम ‘कीर्तिसोशल’ वाले शख्स ने आरजी कर अस्पताल में हुई घटना से संबंधित तीन स्टोरी अपलोड की थी, जिसमें पीड़िता की फोटो और पहचान का खुलासा किया गया है।

सीएम ममता बनर्जी को जान से मारने की धमकी दी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इसी समय आरोपी शख्स ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ दो स्टोरी शेयर कीं, जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ में सीएम को जान से मारने की धमकियां थीं। वे बहुत ही भड़काऊ किस्म की थीं और सामाजिक अशांति पैदा कर सकती थीं। वो स्टोरी समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे सकती थीं।”

पुलिस ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here