महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में अब सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सीट शेयरिंग के साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है. इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के लिए सूबे की 21 सीटों की मांग की है.
रामदास अठावले का कहना है कि उन्होंने चंद्रशेखर बावनकुले और देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर 21 सीटों की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमें 8-10 सीटें मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल किस पार्टी को कितनी सीटें दी जाएगी इस पर फैसला नहीं हुआ है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने हमारी बात हुई है और उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को कुछ सीटें देंगे. अठावले ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी को सत्ता में कुछ भागीदारी मिलनी चाहिए. हमने मांग की है कि सरकार बनने पर हमें भी मंत्री पद मिलना चाहिए, साथ ही एक एमएलसी मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारा सेटलमेंट हो जाएगा.
‘हम महायुति के साथ रहेंगे’
इसके आगे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने कहा कि हम महायुति के साथ रहेंगे, महाविकास अघाड़ी चाहे जितनी कोशिश कर ले, महाराष्ट्र में महायुति मजबूत है, जनता हमें जरूर सत्ता में बैठाएगी. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी जितना भी जोर लगा ले लेकिन महाराष्ट्र में महायुति का शोर है.
‘जनता महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाएगी’
अठावले ने कहा कि सवा दो सालों में महाराष्ट्र की सरकार ने निर्णय लिए हैं. सरकार की लाडली बहना योजना काफी पॉपुलर हो गई है और करोड़ों महिलाओं को इसका फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि शिदे सरकार ने हर जाति वर्ग के लोगों का ध्यान रखा है. पीएम नरेंद्र मोद की तारीफ करते हुए अठावले ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में विकास के कई कार्य हुए हैं. ऐसे में जनता पर पूरा भरोसा है कि वो महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाएगी.
‘रिपब्लिकन पार्टी को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता’
इसके आगे उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया भले की छोटी पार्टी है, लेकिन उसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. रिपब्लिकन पार्टी जिनके साथ रहती है उनको सत्ता मिलती है. ये बात देवेंद्र फडणवीस अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है, इसीलिए बीजेपी को अपने कोटे में से हमें सीटें देनी चाहिए.