पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गुस्से में झोंक दिया है. उसके असर से क्रिकेट और उसे खेलने वाले खिलाड़ी भी बच नहीं सके हैं. इधर आईपीएल मुकाबलों को लेकर BCCI ने कुछ बड़े फैसले किए तो इधर एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को पूरी तरह से बंद करने की बात रख दी है. हम बात कर रहे हैं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी की, जिन्होंने 2008 में विराट कोहली की कमान में अंडर 19 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह बंद हो
श्रीवत्स गोस्वामी आईपीएल में भी 4 टीमों से खेल चुके हैं मगर फिलहाल वो पहलगाम में निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले से आहत हैं. उन्होंने एक्स हैंडल के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया है और लिखा है कि अब हद हो गई है. इसलिए मैं कहता आया हूं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं हो सकती. अभी नहीं और कभी नहीं.
जब पहलगाम गए थे श्रीवत्स तो क्या देखा?
हमले से आहत श्रीवत्स गोस्वामी ने कुछ महीने पहले अपने पहलगाम दौरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लेजेंड्स लीग को लेकर मैं वहीं था. ऐसे में मुझे पहलगाम जाने और वहां के लोगों से मिलने का मौका मिला. वहां के लोगों की आंखों में मुझे उम्मीदों की किरण दिख रही थी. ऐसा महसूस हो रहा था जैसे सब ठीक हो रहा है. सब पटरी पर लौट रहा है. लेकिन एक बार फिर से हुई हिंसा झखझोरने वाली रही है.
IPL में भारतीय खिलाड़ियों से अपील
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने अपने मन का गुब्बार तो पहलगाम आतंकी हमले पर बाहर निकाला ही है, साथ ही IPL खेल रहे भारतीय क्रिकेटरों से कम से कम एक हफ्ते तक काली पट्टी बांधकर खेलने की अपील की है.
श्रीवत्स गोस्वामी ने घरेलू क्रिकेटमें 61 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3019 रन बनाए हैं. उनकी बड़ी उपलब्धि 2008 में जीती अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रही, जहां उन्होंने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेशकीमती 58 रन बनाए थे.