‘भगवान’ के घर पर मिली पाप की सजा: इलाज के दौरान दुष्कर्मी की मौत

यूपी के हापुड़ स्थित गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक की मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक का पिछले सात दिन से मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। मृतक को घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया था। पुलिस ने बुधवार की शाम मृतक के ताऊ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। 

यह था मामला
17 अप्रैल को मूल रूप से हापुड़ नगर निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी। उसमें बताया कि उनकी खेती की जमीन गढ़ क्षेत्र के गांव के जंगल में स्थित है। गेहूं की कटाई के कारण वह परिवार के साथ गांव आए हुए थे। उनके साथ 10 साल की बेटी भी थी। दोपहर को पड़ोसी गांव का रहने वाला युवक श्रवण (22 वर्ष)उनके घर पहुंच गया। जो उनकी बेटी को शीतल पेय पिलाने के बहाने बंद पड़ी सीमेंट फैक्टरी में अपने साथ ले गया, जहां आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। तलाश के दौरान बच्ची को लहुलुहान देखकर ग्रामीण गुस्सा हो उठे, जिन्होंने बुरी तरह युवक की पिटाई की। जिससे आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

वीडियो कॉन्फ्रेस से हुआ रिमांड
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय ने वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए युवक की हालत देखी। न्यायालय द्वारा आरोपी को सात दिन के न्यायिक रिमांड पर दे दिया था, जो बृहस्पतिवार को ही खत्म होना था। उससे पहले ही श्रवण की मौत हो गई।

ताऊ ने  दर्ज कराई है रिपोर्ट
गांव नयागांव निवासी कटार सिंह ने बुधवार की शाम को अज्ञात लोगों के खिलाफ भतीजे श्रवण की बेहरमी से पीट-पीट कर घायल करने का आरोप लगा तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की काार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव में पहुंचा शव, परिजनों की पुलिस से हुई नोकझोंक
देर शाम पोस्टमार्टम के बाद श्रवण का शव गांव में पहुंचा। युवक का शव गांव में पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों और रिश्तेदारों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक की। जिन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।  

पुलिस क्या बोली
10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में नामजद आरोपी की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक के ताऊ ने एक दिन पहले ही मारपीट कर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना में शामिल लोगों की पहचान कराई जा रही है। -वरूण मिश्रा सीओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here