एफवाई25 में 26,373 करोड़ मुनाफा, एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी के आसार

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 7,117.5 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 7,129.67 करोड़ रुपये रहा था.

एक्सिस बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 38,022 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 35,990 करोड़ रुपये थी.

बैंका NPA कर्ज घटा

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सुधरकर 1.28 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.43 प्रतिशत थी. हालांकि, शुद्ध एनपीए वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 0.33 प्रतिशत हो गया, जो उससे पिछले साल की समान तिमाही में 0.31 प्रतिशत था.

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 26,373 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 24,861 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, बैंक की कुल आमदनी 2024-25 में बढ़कर 1,47,934 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,31,810 करोड़ रुपये थी.

FY26 में भी बैंक को होगा अच्छा फायदा

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने कहा, जैसे-जैसे हम चालू वित्त वर्ष (2025-26) में बढ़ रहे हैं, हमारा मानना ​​है कि परिचालन वातावरण में सुधार हो रहा है, जिससे हमें वृद्धि और मुनाफा, दोनों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर एक रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है. हालांकि, इसके लिए अगली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी.

ICICI बैंक

बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 19,093 करोड़ रुपये थी. वहीं, मार्च तिमाही में बैंक का प्रोविजन 891 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 718 करोड़ रुपये था. इसके अलावा एनपीए अनुपात बढ़कर मार्च, 2025 के अंत में 1.67 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2024 में 1.96 प्रतिशत था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here