नारियल तेल में मिलाएं ये 3 चीजें, बाल बनेंगे लंबे, घने और मजबूत

घने, लंबे और मजबूत बाल पाना लगभग हर किसी की ख्वाहिश होती है, खासतौर पर महिलाओं की। लेकिन खराब दिनचर्या और असंतुलित खानपान के कारण यह सपना अक्सर अधूरा रह जाता है। ऐसे में घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। खासकर नारियल तेल का सही तरीके से इस्तेमाल बालों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

अगर आप भी बालों की लंबाई और मजबूती को लेकर परेशान हैं, तो नारियल तेल में कुछ विशेष प्राकृतिक चीजें मिलाकर उसका उपयोग करें। केवल नारियल तेल लगाने से ही नहीं, बल्कि जब इसमें कढ़ी पत्ता, प्याज का रस और मेथी के बीज मिलाए जाते हैं, तो यह बालों के लिए एक असरदार टॉनिक बन जाता है।

ऐसे तैयार करें यह विशेष तेल:

ज़रूरी सामग्री:

  • 1 कप नारियल तेल
  • 8-10 कढ़ी पत्ते
  • 1 मध्यम आकार के प्याज का रस
  • 1 छोटा चम्मच मेथी दाना

बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले एक पैन में नारियल तेल डालकर हल्का गर्म करें।
  2. उसमें मेथी दाने, कटा हुआ प्याज और कढ़ी पत्ता डालें।
  3. मिश्रण को मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक तेल का रंग बदल न जाए।
  4. इसके बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।
  5. ठंडा होने के बाद तेल को छानकर किसी साफ बोतल में भर लें।

उपयोग करने का तरीका:

  • इस तेल से बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह मसाज करें।
  • 2-3 घंटे तक इसे लगा रहने दें।
  • फिर हल्के हर्बल शैंपू से बाल धो लें।
  • अच्छे नतीजों के लिए सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

लाभ:

  • स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
  • बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं और बाल झड़ना कम होता है।
  • बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।
  • लगातार इस्तेमाल से बाल घने और चमकदार दिखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here