पंजाब पुलिस को जासूसी नेटवर्क पर बड़ी सफलता, अमृतसर से दो गिरफ्तार

अमृतसर में पंजाब पुलिस ने एक बड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि ये दोनों भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी विदेशी एजेंसियों तक पहुंचा रहे थे। जांच में सामने आया है कि दोनों का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से है।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, इन्होंने सैन्य छावनियों और वायुसेना अड्डों की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थीं। इनका नाम जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी से भी जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल, दोनों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here