भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर कड़ा कदम उठाते हुए 16 भारतीय यूट्यूब चैनलों और 32 वेबसाइटों को बैन कर दिया है। अब ये यूट्यूब न्यूज चैनल और वेबसाइटें पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं होंगी। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान टेलिकॉम अथॉरिटी (PTA) ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये प्रतिबंध लगाए हैं।
पीटीए का कहना है कि वह पाकिस्तान में टेलिकॉम यूजर्स के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत ऑनलाइन सामग्री की निगरानी जारी रहेगी और राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी सामग्री के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
भारत ने भी उठाया था कड़ा कदम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने भी पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया था। इन चैनलों पर भारत विरोधी और भड़काऊ सामग्री फैलाने का आरोप था। ब्लॉक किए गए चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज और जियो न्यूज शामिल थे।
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई थी, जिसका मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करना था। भारत ने यह कदम पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठे नैरेटिव को रोकने के लिए उठाया था।