संघर्ष विराम के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों के संचालन को पुनः बहाल करने के आदेश जारी किए हैं। शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी, जिसकी पुष्टि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने की है। भारतीय सेना के कड़े जवाब के चलते पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया।
तनावपूर्ण हालात के चलते शनिवार को रेलवे ने भारत-पाकिस्तान मार्ग पर 34 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इन ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से शुरू कर दिया गया है।