हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा की कार्रवाई: नारनौल में खनन अधिकारी निलंबित

नारनौल में जन परिवेदना समिति की बैठक में माइनिंग विभाग के अधिकारी राजेश पर लापरवाही के गंभीर आरोप सामने आने के बाद हरियाणा सरकार ने सख्त कदम उठाया। मंत्री अरविंद शर्मा ने माइनिंग अधिकारी राजेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। इसके अलावा, मंत्री ने जिला उपायुक्त (डीसी) को निर्देश दिया कि लापरवाही से जुड़े पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

प्रशासन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

बैठक के दौरान मंत्री शर्मा ने साफ कहा कि प्रशासन में लापरवाही और भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार पर रिश्वत का आरोप

इसी बीच, महेंद्रगढ़ के एक व्यक्ति ने तहसीलदार पर रजिस्ट्री के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद स्थानीय प्रशासन में हलचल मच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here