महाराष्ट्र के नासिक के सिडको इलाके में आयोजित हिंदू विराट सभा के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बैनर देखने को मिला, जिससे हड़कंप मच गया। यह कार्यक्रम पहलगाम आतंकी हमला और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में आयोजित किया गया था, जिसमें बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर मुख्य अतिथि थे।
बैनर देखने के बाद मामला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक पहुंचा। मुख्यमंत्री ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने विधायक पडलकर से बातचीत की और पुलिस को पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए। फडणवीस ने साफ कहा कि किसी भी स्थिति में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रचार-प्रसार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मामले में नासिक के अंबाड़ पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, बैनर एक नाबालिग लड़के ने लगाया था। पुलिस ने इसे दहशत फैलाने की कोशिश मानते हुए जांच शुरू कर दी है।