राकेश टिकैत का सिर कलम करने का ऐलान करने वाले पर एफआईआर

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में टिकैत का सिर काटने वाले को इनाम देने की बात कही थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर और मेरठ में टिकैत समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में आरोपी अमित चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में अमित ने टिकैत का सिर काटने पर पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

विरोध प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग

बीकेयू के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नवीन राठी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

वहीं, मेरठ में बीकेयू के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए जानी थाने का घेराव किया। मेरठ जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने में धरना दिया।

पुलिस की जांच जारी

दोनों जिलों की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है, लेकिन आरोपी की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। साथ ही, टिकैत के खिलाफ इस तरह का बयान देने की वजह भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी ने वीडियो में राकेश टिकैत को देशद्रोही और आतंकवादी करार देते हुए सिर काटने पर इनाम की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here