भारत के प्रतिबंध से बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर, हजारों करोड़ का नुकसान

भारत ने बांग्लादेश से जमीनी रास्ते से आने वाले रेडीमेड गारमेंट्स, प्रोसेस्ड फूड और प्लास्टिक उत्पादों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। अब इन सामानों का आयात सिर्फ कोलकाता और न्हावा शेवा समुद्री बंदरगाहों से ही होगा। इस फैसले से बांग्लादेश के लगभग 6,600 करोड़ रुपये के व्यापार पर असर पड़ा है।

बेनापोल पर ट्रकों की भीड़

बैन के चलते बांग्लादेशी जमीनी बंदरगाह बेनापोल पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं। रेडीमेड गारमेंट्स से लदे 36 से अधिक ट्रक वहीं फंसे हुए हैं।

MSME सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

बांग्लादेशी वस्त्र आयात पर रोक से भारत के MSME सेक्टर को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का बूस्ट मिलने की उम्मीद है। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here