अटारी-वाघा और हुसैनीवाला बॉर्डर पर फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद ऑपरेशन सिंदूर के कारण बंद की गई रिट्रीट सेरेमनी को दोबारा शुरू किया जा रहा है। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे बीएसएफ जवान और पाकिस्तानी रेंजर्स अटारी-वाघा बॉर्डर, फिरोजपुर के हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन करेंगे। करीब दो सप्ताह के बाद इस सेरेमनी को फिर से शुरू किया जा रहा है।

तनाव के कारण सात मई से तीनों बॉर्डरों पर रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी। साथ ही, फेंसिंग पर लगे गेट भी बंद कर दिए गए थे, जिससे सीमावर्ती किसानों को अपनी जमीन पर जाने में दिक्कत हो रही थी। अब हालात सामान्य होने के बाद बीएसएफ ने गेट खोलने का निर्णय लिया है, ताकि किसान अपनी फेंसिंग पार जमीन पर खेती कर सकें।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, हुसैनीवाला, सादकी और अटारी-वाघा बॉर्डर पर मंगलवार शाम 6:30 बजे से रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी, जिसमें आम जनता भी शामिल हो सकेगी। सेरेमनी से पहले फेंसिंग के पार सभी जमीनों की जांच कर ली गई है ताकि किसी भी तरह के खतरे से निपटा जा सके।

सोमवार को कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सीमा चौकी शाहपुर में बीएसएफ जवानों से मुलाकात की और मिठाई व फलों की टोकरी भेंट की। उन्होंने जवानों की सेवाओं की सराहना करते हुए पंजाब सरकार और किसानों की ओर से समर्थन का आश्वासन दिया। साथ ही, सीमा पर कंटीली तार के पार खेती कर रहे किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर गेट खोलने की घोषणा की। अब किसान सामान्य रूप से अपने खेतों पर जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here