मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित बिछड़ौद गांव में कथित लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया है। आरोपियों के घरों को अभी तक ध्वस्त न किए जाने से नाराज़ लोगों ने गांव में महापंचायत बुलाई। इस दौरान पुलिस को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि यदि जल्द ही आरोपियों के मकान नहीं गिराए गए, तो समाज स्वयं यह कदम उठाएगा।
मामला क्या है?
दो हफ्ते पहले घटिया थाना पुलिस ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें आरोप है कि कुछ युवक वीडियो कॉल के माध्यम से लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। इस आरोप के आधार पर अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
महापंचायत में क्या हुआ?
पंचमुखी हनुमान मंदिर, बिछड़ौद में आयोजित महापंचायत में क्षेत्र के 23 गांवों से लगभग 1500 लोग जुटे। इस सभा में वक्ताओं ने कहा कि लव जिहाद केवल अपराध नहीं, बल्कि संस्कृति और नारी गरिमा पर हमला है। पंचायत ने पुलिस को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो गांववाले खुद आरोपियों के मकानों को गिरा देंगे।
प्रमुख वक्ता और मौजूद लोग
महापंचायत में सुश्री भारतीय ठाकुर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक मोहित सेंगर, विहिप के विभाग मंत्री विष्णु, नीलू चौहान, ग्राम सरपंच मुकेश चांदना, और जिला सहसंयोजक प्रधान सिंह चौहान जैसे प्रमुख लोग इस आयोजन में उपस्थित रहे।
पुलिस की कार्रवाई और मौजूदा स्थिति
अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फरमान मंसूरी (मुख्य साजिशकर्ता) के अलावा उजैर पठान, जुबैर मंसूरी, राजा रंगरेज, इकरार मंसूरी, जुनैद मंसूरी, फैज, मुश्ताक और अल्ताफ के नाम शामिल हैं। फरार चल रहे आरोपी रेहान की तलाश जारी है, और पुलिस की टीम राजस्थान के झालावाड़ क्षेत्र में दबिश दे रही है।