आईपीएल: टीम बदलेंगे एमएस धोनी, दिल्ली में किया बड़ा ऐलान

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए निराशाजनक साबित हुआ। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने मात्र 46 गेंदों में अपने 5 विकेट गंवा दिए। बल्लेबाजी में सिर्फ आयुष म्हात्रे ही कुछ हद तक टिक पाए, बाकी सभी खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए। लेकिन इस हार के बाद कप्तान एमएस धोनी का एक बयान सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया कि चेन्नई की टीम उतनी मज़बूत नहीं है और उसे सुधार की ज़रूरत है।

धोनी ने स्वीकार की टीम की कमज़ोरी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के बाद धोनी ने साफ तौर पर कहा कि टीम को नए खिलाड़ियों की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, “अब जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, हमारा पूरा फोकस अगले सीजन की तैयारी पर है। हमें टीम के संतुलन पर फिर से काम करना होगा और नीलामी में ऐसे खिलाड़ी चुनने होंगे जो हमें मज़बूती दें।”

धोनी ने सीजन की शुरुआत में टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई, लेकिन यह भी कहा कि अंतिम कुछ मुकाबलों में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी जोड़ा, “हमें बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका देना होगा और यह पहचानना होगा कि कौन सा खिलाड़ी कौन-सी भूमिका में बेहतर रहेगा। साथ ही, गेंदबाजी विभाग पर भी ध्यान देना ज़रूरी है।”

अगले सीजन में कौन होंगे धोनी के पसंदीदा?

भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम में बड़े फेरबदल संभव हैं। युवा ओपनर आयुष म्हात्रे और दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस पर अगले सीजन में भरोसा जताया जा सकता है। शेख रशीद को भी एक और मौका मिल सकता है। वहीं, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं।

हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या धोनी 2026 के सीजन में भी मैदान पर नजर आएंगे? कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अगले सीजन में भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। फिलहाल, चेन्नई सुपरकिंग्स के भविष्य को लेकर तमाम अटकलें जारी हैं, लेकिन बदलाव तय माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here