कैमरे में कैद पुलिस की बर्बरता, मंतोड़ी गांव में किसान की बेरहमी से पिटाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मंतोड़ी गांव में पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोप है कि कोर्ट के वारंट पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक किसान की बेरहमी से पिटाई की. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दो दिन पहले कांस्टेबल बिजेंद्र और एक अन्य सिपाही किसान महाराज सिंह के घर पहुंचे. बताया गया कि वो नलकूप के बिजली बिल के बकाया पर कोर्ट से जारी वारंट लेकर आए थे. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए किसान से ₹10000 की रिश्वत मांगी. जब परिवार ने वारंट और आईडी कार्ड दिखाने को कहा, तो पुलिस ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी.

वीडियो में किसान अर्धनग्न हालत में सड़क पर लेटा दिखाई दे रहा है और पुलिस जबरन उसे खींचकर ले जाने की कोशिश कर रही है. वीडियो में किसान की बेटियों की आवाजें भी हैं, जो पुलिस के बर्ताव पर विरोध कर रही हैं.

पीड़ित किसान की बेटियों ने दर्ज कराई शिकायत 

इस दौरान पड़ोसी ग्रामीण भी मौके पर जुट गए. हंगामा बढ़ने पर दो उप निरीक्षक भी पहुंचे और किसान को खींचकर ले जाने की कोशिश की. पीड़ित की बेटी अनु ने SSP से मिलकर शिकायत की और सस्पेंशन की मांग की. SSP संजय कुमार वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर को दी है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here