वृंदावन स्थित प्रसिद्ध ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूजा स्थल पर बने फूल बंगले का जाल अचानक ढीला होकर लटक गया। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी श्रद्धालु को चोट नहीं पहुंची।
मंदिर में गर्मी से राहत के लिए प्रति वर्ष की तरह इस बार भी ठाकुर जी के लिए फूलों का भव्य बंगला सजाया गया था। आयोजन के दौरान शाम के समय रस्सियों से बंधा जाल अचानक नीचे की ओर झुक गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हलचल मच गई।
मंदिर प्रशासन और तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और फूल बंगले की संरचना को संभाल लिया।
मंदिर सूत्रों के अनुसार, रस्सी के कटने की वजह बंदरों की शरारत हो सकती है, जिससे यह तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई। गनीमत रही कि घटना के समय आसपास ज्यादा भीड़ नहीं थी और समय पर नियंत्रण पा लिया गया।