बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र स्थित ऊपर टोला में गुरुवार शाम संदिग्ध विस्फोट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जांघ, गर्दन और पैरों में चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के चलते पीड़ितों के कपड़े तक फट गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना उस मंदिर के पास हुई जहां रोज की तरह कुछ लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान अंधेरे में छिपे कुछ अज्ञात लोग आए और विस्फोटक फेंककर फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि शुरुआती जांच में यह बम विस्फोट नहीं बल्कि किसी शरारती तत्व द्वारा पटाखा फोड़ने की आशंका लग रही है। फिर भी घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और पुलिस इलाके में तैनात है।