दूध-जलेबी खाने के बाद टूंडला में पूरा परिवार बीमार, मुखिया की मौत

फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में दशहरा की रात दूध-जलेबी खाने के बाद एक ही परिवार के सभी सदस्य अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गए। सुबह जब परिवार के बेटे ने सभी की हालत बिगड़ी देखी तो उसने गांव में रह रहे अपने चाचा को सूचित किया। चाचा मौके पर पहुंचे और तुरंत सभी को इलाज के लिए आगरा ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान परिवार के मुखिया सत्यपाल यादव (47) की मौत हो गई, जबकि बाकी सदस्य इलाजरत हैं।

यह घटना थाना टूंडला क्षेत्र के बन्ना रोड स्थित जैन एंड संस कोल्ड स्टोरेज के पास की है। मोहम्मदाबाद गांव निवासी सत्यपाल यादव अपने खेत पर बने मकान में परिवार सहित रहते थे। गुरुवार रात भोजन के बाद सभी ने दूध-जलेबी खाई और सो गए।

शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उनके बेटे बंटी ने सभी की बिगड़ी हालत देखी और अपने चाचा विश्वनाथ यादव को बुलाया। गंभीर हालत में उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सत्यपाल ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में उनके पिता साहब सिंह यादव (75), पत्नी उर्मिला (45), बेटी सिमरन (23) और बेटा बंटी (25) का इलाज जारी है।

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here