केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव केवल अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाने के लिए लड़ सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद की इच्छा नहीं रखते। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव लड़ने का फैसला उनकी पार्टी के संसदीय बोर्ड करेगा। चिराग ने कहा कि उनका चुनाव लड़ना एनडीए के लिए मददगार होगा और गठबंधन में गलतफहमियां नहीं फैलनी चाहिए।
2020 के चुनाव में चिराग के विद्रोह से जेडीयू की सीटें कम हुई थीं, लेकिन अब वे मानते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूत सरकार बनाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी रविवार को भोजपुर के आरा में चुनावी रैली आयोजित करेगी। चिराग को अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ाने की योजना है, हालांकि उन्होंने सीट का नाम नहीं बताया। चुनाव से पहले उनकी पार्टी कई रैलियां करेगी, जिनमें पांच-छह जिले शामिल होंगे।