मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के काजीखेड़ा गांव में पकड़े गए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज प्रकरण में पुलिस ने फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस सिलसिले में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो मेरठ समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही साइबर क्राइम थाना, दूरसंचार विभाग और एटीएस इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, इस एक्सचेंज के जरिए साइबर अपराधी लोगों से धोखाधड़ी कर रकम ऐंठते थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों — मोसिन (निवासी काजीखेड़ा), सद्दाम हुसैन (निवासी कम्हेडा, थाना ककरौली) और मोहम्मद फिरोज (निवासी मवाना, मेरठ) को गिरफ्तार किया था। इनके पास से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से जुड़ा तकनीकी सामान बरामद किया गया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क में शामिल तीन अन्य मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने फिलहाल उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। इसके अलावा, एक्सचेंज के लिए तकनीकी उपकरण मुहैया कराने वाला व्यक्ति जुनैद भी पुलिस की नजर में है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी दी गई है और विभिन्न जनपदों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर लगातार छापेमारी की जा रही है।