भीषण गर्मी से यूपी बेहाल: झांसी-आगरा में पारा चढ़ा 45 के पार

उत्तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक भीषण गर्मी का कहर जारी है। सोमवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली-एनसीआर से लगे जिलों में तेज गर्म हवाओं के साथ प्रचंड लू का प्रभाव देखने को मिला। झांसी और आगरा जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया।

मौसम विभाग ने मंगलवार को आगरा, झांसी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर जिलों में लू के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों के करीब 14 जिलों में रातें सामान्य से अधिक गर्म रहने की संभावना है, जिससे ‘वॉर्म नाइट’ की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर के करीब 25 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

सोमवार को राज्य के लगभग 22 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के कई जिलों में दिन के समय लू चलने और रातों में असामान्य गर्मी बनी रहने की संभावना है।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी इलाकों सहित अन्य भागों में फिर से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here