शिलांग से गाजीपुर तक: हत्या के बाद कहां-कहां गई सोनम, पुलिस को मिला रूट प्लान

राजा रघुवंशी मर्डर केस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, एक के बाद एक चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और तीन शूटर – आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर शामिल हैं। आरोप है कि सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और शिलांग में तीनों सुपारी किलर्स ने मिलकर राजा की हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद सभी अपने-अपने ठिकानों पर लौट गए। वहीं, सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा पहुंची, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही बना रहा कि सोनम शिलांग से गाजीपुर तक कैसे पहुंची?

सोनम का सफर: शिलांग से गाजीपुर तक

  • 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम दो दिन तक शिलांग के एक होटल में रुकी।
  • 25 मई को वह ट्रेन से शिलांग से सिलीगुड़ी होते हुए इंदौर पहुंची, जहां उसकी मुलाकात प्रेमी राज कुशवाहा से हुई।
  • इसके बाद दोनों ने इंदौर में किराए के मकान में कुछ दिन बिताए। वहां कितने दिन रही, यह स्पष्ट नहीं है।
  • बाद में एक ड्राइवर के ज़रिए सोनम को उत्तर प्रदेश भेजा गया। वाराणसी होते हुए वह गाजीपुर पहुंची।
  • गाजीपुर में, राज द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, सोनम ने एक ढाबे वाले को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसकी कहानी संदिग्ध पाई गई और यहीं से उसकी सच्चाई सामने आने लगी।

हत्याकांड का भंडाफोड़ कैसे हुआ?

  • हनीमून ट्रिप के दौरान सोनम ने अपने और राजा की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर साझा नहीं की थी, जिससे पुलिस को शक हुआ।
  • 3 और 4 जून को पुलिस को पुख्ता सुराग मिले कि सोनम भी हत्या में शामिल थी।
  • घटनास्थल से बरामद जैकेट शूटर आकाश की थी, जबकि एक रेनकोट सोनम का और मोबाइल स्क्रीन राजा का पाया गया।
  • सोनम ने वही रेनकोट आकाश को पहनने के लिए दिया था, जिस पर खून के धब्बे थे। बाद में उसे घटनास्थल पर फेंक दिया गया।

120 जवानों का ऑपरेशन ‘हनीमून’

शिलांग पुलिस ने इस केस को हल करने के लिए ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम से एक विशेष रणनीति तैयार की। इसमें 120 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हुए।
आनंद की गिरफ्तारी के वक्त वह वही कपड़े पहने था जो उसने हत्या के समय पहने थे। विशाल नामक शूटर ने राजा पर पहला हमला किया था।
हत्या में इस्तेमाल हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से लिया गया था।
7 जून को ऑपरेशन की शुरुआत हुई, और 8 जून को पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश पहुंचीं।
लगभग 15 से 20 सदस्यीय टीमें अलग-अलग लोकेशन पर भेजी गईं और आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here