मुजफ्फरनगर के भरतिया कॉलोनी निवासी और उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मित्तल की हत्या कर दी गई। वह सोमवार रात से लापता थे और मंगलवार को उनका शव गंगनहर से बरामद हुआ।
पुलिस ने शक के आधार पर गांधीनगर निवासी परचून दुकानदार नमन जिंदल और उसके नौकर आतिश को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नमन जिंदल, मृतक का परिचित था और उसने नवीन मित्तल से करीब दो लाख रुपये उधार लिए थे। वह यह रकम लौटाना नहीं चाहता था। इसी वजह से उसने अपने नौकर के साथ मिलकर साजिश रचते हुए मित्तल की हत्या कर दी। हत्या से पहले दोनों ने गाड़ी में बैठकर शराब पी और इसी दौरान कहासुनी हुई। फिर दोनों ने गला दबाकर उनकी जान ले ली और शव को कार में ले जाकर भोपा गंगनहर में फेंक दिया। शव झाड़ियों में फंस गया था, जिससे वह बह नहीं सका।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
56 वर्षीय नवीन मित्तल मोबाइल कंपनी की एजेंसी चलाने के साथ-साथ आटे का थोक व्यापार भी करते थे। वे अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे। उनकी पत्नी अलका, दो बेटे अभिषेक और प्रमांश तथा एक बेटी सोनिया है, जिसकी शादी हाल ही में सोनीपत में हुई थी। अभिषेक पारिवारिक व्यवसाय में हाथ बंटाता है जबकि प्रमांश पढ़ाई कर रहा है।
कैसे हुआ घटना का खुलासा
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात नवीन घर से नमन जिंदल से रुपये लेने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। कई बार फोन करने के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। परिजनों ने अगले दिन पुलिस को सूचना दी।
जांच में पुलिस ने नमन को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूली। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।