नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं। इसी कड़ी में BYD ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान Seal 06 को लॉन्च किया है, जो खासतौर पर टेस्ला मॉडल 3 को चुनौती देने के उद्देश्य से उतारी गई है।
टेस्ला मॉडल 3 जितने आकार वाली कार
Seal 06 का डिजाइन और साइज काफी हद तक टेस्ला मॉडल 3 के समान है। यह गाड़ी 4720 मिमी लंबी, 1880 मिमी चौड़ी और 1495 मिमी ऊंची है, जिससे यह मिड-साइज़ सेडान कैटेगरी में आती है।
बैटरी विकल्प और ड्राइविंग रेंज
BYD की इस नई कार में दो बैटरी वेरिएंट पेश किए गए हैं।
- 46.08kWh बैटरी वाला मॉडल एक बार चार्ज होने पर करीब 470 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
- 56.64kWh बैटरी वाला संस्करण सिंगल चार्ज में लगभग 545 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है।
- फीचर्स की भरमार
Seal 06 में कंपनी ने एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हैं।
भले ही यह एंट्री-लेवल कार हो, लेकिन इसमें वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और एंबियंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
कीमत और बाजार में प्रभाव
BYD ने Seal 06 को चीन में 1,09,800 युआन (लगभग 13.07 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसकी तुलना में Tesla Model 3 RWD की शुरुआती कीमत 2,35,500 युआन (लगभग 28.03 लाख रुपये) है। इस अंतर से BYD की नई पेशकश ईवी सेगमेंट में कीमतों के दबाव को और बढ़ा सकती है।
कीमतों को लेकर चेतावनी
गौरतलब है कि चाइना ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने बीवाईडी को हाल ही में वाहन कीमतों में 34% तक की कटौती को लेकर चेतावनी दी थी, क्योंकि यह कदम चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में मूल्य प्रतिस्पर्धा को और तेज कर सकता है।